हवा में हुए भीषण विमान हादसे में 67 की मौत!

सेना के एक हेलीकॉप्टर और एक यात्री विमान की बीच हवा हुई टक्कर में कोई भी जिंदा नहीं बच पाया है। जानकारी के मुताबिक, दोनों विमानों में सवार सभी 67 लोगों की मौत हो गई है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
plan crash

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सेना के एक हेलीकॉप्टर और एक यात्री विमान की बीच हवा हुई टक्कर में कोई भी जिंदा नहीं बच पाया है। जानकारी के मुताबिक, दोनों विमानों में सवार सभी 67 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की। यह पिछले 25 साल के अमेरिकी इतिहास की सबसे घातक विमानन दुर्घटना है। यह दुर्घटना रात 9 बजे (स्थानीय समयानुसार) से पहले दुनिया के सबसे कड़े नियंत्रित और निगरानी वाले हवाई क्षेत्र में हुई, जो व्हाइट हाउस और कैपिटल से लगभग 3 मील (लगभग 4.8 किलोमीटर) दक्षिण में है।

अधिकारियों ने बताया कि हादसा बुधवार देर रात हुआ था। यहां वाशिंगटन से पोटोमैक नदी के पार रोनाल्ड रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर मेरिकन एयरलाइंस का एक विमान उतरने जा रहा था। तभी एक सैन्य हेलीकॉप्टर के अमेरिकन एयरलाइंस के जेट के रास्ते में आ गया। दोनों विमान पोटोमैक नदी के बर्फीले पानी में समा गए थे। विमान में 60 यात्री और चार चालक दल के सदस्य सवार थे। हेलीकॉप्टर में तीन सैनिक सवार थे।