America: ताइवान को इतने हजार करोड़ की सैन्य पैकेज देने का ऐलान

चीन(China) ताइवान (Taiwan) को अपना हिस्सा मानता है। ताइवना का कहना है कि हम एक संप्रभु देश की तरह स्वतंत्र अस्तित्व रखते हैं। ताइवान के समर्थन में अमेरिका(America) खड़ा है

author-image
Kalyani Mandal
New Update
china taiwan.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : चीन(China) ताइवान (Taiwan) को अपना हिस्सा मानता है। ताइवना का कहना है कि हम एक संप्रभु देश की तरह स्वतंत्र अस्तित्व रखते हैं। ताइवान के समर्थन में अमेरिका(America) खड़ा है और हाल ही में 28 हजार करोड़ की सैन्य पैकेज (military package) देने का ऐलान भी किया है जिनमें हथियार (Weapon) से  लेकर ट्रेनिंग तक शामिल है। अमेरिका के इस ऐलान पर चीन भड़का हुआ है और साफ किया है कि ऐसी किसी भी तरह की मदद वैश्विक शांति के लिए खतरनाक है। अमेरिका यह नहीं बताया है कि वो कौन से हथियार दे रहा है। लेकिन कुछ सूत्रों के मुताबिक पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम, पिस्टल और राइफल शामिल है।