एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलंट और हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद डेफ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। ICC के अनुसार, इन पर इजराइल और हमास के बीच युद्ध के दौरान युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप है। कोर्ट ने नेतन्याहू के खिलाफ जांच कराने का भी आदेश दिया है।
इजराइल ने कहा कि इन वारंटों का कोई कानूनी आधार नहीं है, जबकि हमास ने इन्हें राजनीति से प्रेरित बताया है। हालांकि, हमास ने नेतन्याहू के खिलाफ वारंट जारी होने पर खुशी भी जताई है। इजराइली सेना ने दावा किया कि मोहम्मद डेफ जुलाई में गाजा पर हुए हवाई हमले में मारे जा चुके हैं। नीदरलैंड सरकार ने कहा है कि वह ICC के वारंट के अनुसार कार्रवाई करने के लिए तैयार है।