ISRO : विदेशी सैटेलाइटस को स्पेस में भेजकर हुआ बंपर फायदा

अपनी कामयाबी की गौरव गाथा को आगे बढ़ाते हुए इसरो ने अंतरिक्ष की दुनिया में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। एक साथ 7 सैटेलाइट (foreign satellites) को अंतरिक्ष में लॉन्च किया है।  

author-image
Kalyani Mandal
New Update
antariksh.j

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : अपनी कामयाबी की गौरव गाथा को आगे बढ़ाते हुए इसरो ने अंतरिक्ष की दुनिया में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। एक साथ 7 सैटेलाइट (foreign satellites) को अंतरिक्ष में लॉन्च किया है।  इन सभी सैटेलाइट को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर के लॉन्च पैड से लॉन्च किया गया है। सिंगापुर के इन सैटेलाइट्स के सफल लॉन्चिंग(launching) के साथ इस साल का तीसरा कमर्शियल लॉन्च (third commercial launch) पूरा कर लिया है।  ISRO यानि इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन दिन ब दिन कामयाबी के नए आयाम लिख रही है। ISRO हर दिन एक नई सफलता को छूती है और  मंगल से लेकर चांद तक हर जगह ISRO की कदमों की छाप है ।