चीन ने उठाया बड़ा कदम, भारत के लिए चिंता का विषय

दोनों देशों ने बीजिंग में 25वें दौर की सीमा वार्ता के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा परिसीमन और सीमांकन को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। चीन ने जल्द से जल्द भूटान में अपना राजनयिक भेजने की भी बात की है। चीन और भूटान के करीब आने से भारत की चिंता बढ़ सकती है।

author-image
Sneha Singh
New Update
china 2

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: चीन ने भूटान (China and Bhutan) से राजनयिक संबंध कायम करने और सीमा संबंधी मुद्दों को जल्द सुलझाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। भूटान के विदेश मंत्री डॉ. टाडी दोर्जी (Dr. Taddy Dorjee) ने चीन (China) का दौरा कर विदेश मंत्री वांग यी (Wang Yi.) से मुलाकात की। दोनों देशों ने बीजिंग में 25वें दौर की सीमा वार्ता के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा परिसीमन और सीमांकन को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। चीन ने जल्द से जल्द भूटान में अपना राजनयिक भेजने की भी बात की है। चीन और भूटान के करीब आने से भारत की चिंता बढ़ सकती है।