मिल सकता है 'जीवनदान'! 18 दिसंबरहै फैसले की घड़ी

कतर (Qatar) में जासूसी के कथित आरोप में मौत की सजा पाए 8 भारतीयों को बचाने के लिए भारत सरकार अलग-अलग चैनलों के माध्यम से हर संभव कोशिश करती दिख रही है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
 qutar

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : कतर (Qatar) में जासूसी के कथित आरोप में मौत की सजा पाए 8 भारतीयों को बचाने के लिए भारत सरकार अलग-अलग चैनलों के माध्यम से हर संभव कोशिश करती दिख रही है। बावजूद इसके अब उन आठों भारतीयों के परिजनों को अब 18 दिसंबर का इंतजार है, क्योंकि यही वह दिन है, जब इन सभी के भाग्य का असल फैसला हो सकता है। 

दरअसल 18 दिसंबर कतर अदालत की ओर से सजा पाए इन आठ भारतीयों की जिंदगी के लिए काफी अहम है। 18 दिसंबर को कतर का नेशनल डे यानी राष्ट्रीय दिवस है और इस दिन कतर के अमीर कैदियों की सजा माफ करते आए हैं। ऐसे में इन आठों भारतीयों की उम्मीद इसी 18 दिसंबर टिकी हैं। राहत की उम्मीद इसलिए भी बढ़ जाती है, क्योंकि कतर का कानून ‘अमीर’ को आम तौर पर कतर के राष्ट्रीय दिवस (18 दिसंबर) पर दोषियों को माफ करने की अनुमति देता है। इसके अलावा, उम्मीद की जानी चाहिए कि भारत सरकार भी राजनयिक चैनलों के माध्यम से अमीर को माफी के लिए मना सकती है।