भारत और कनाडा के बिगड़ते राजनयिक संबंध

कनाडा (Canada) के 41 राजनयिकों के भारत (India) से वापस जाने का मामला इन दिनों में गरमाया हुआ है। एक तरफ ब्रिटेन(Britain) और अमेरिका (America) ने इस पर चिंता जताई तो दूसरी ओर भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बताया

author-image
Kalyani Mandal
New Update
canada india.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कनाडा (Canada) के 41 राजनयिकों के भारत (India) से वापस जाने का मामला इन दिनों में गरमाया हुआ है। एक तरफ ब्रिटेन(Britain) और अमेरिका (America) ने इस पर चिंता जताई तो दूसरी ओर भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बताया है कि यह कदम कितना जरूरी था। उन्होंने रविवार को यानि आज  बताया, ‘हमें कनाडा की राजनीति में कुछ नीतियों से समस्या है। लोगों को यह समझने की जरूरत है कि वीजा को लेकर लोगों को समस्या हो रही है क्योंकि हमारे राजनयिक कनाडा में काम करने में सुरक्षित नहीं हैं।’ उन्होंने यह भी बताया कि इस समय भारत-कनाडा संबंध कठिन समय से गुजर रहा है। मुझे उम्मीद है कि स्थिति जल्द बेहतर होगी।