स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: तुर्की में इस साल आए विनाशकारी भूकंप के बाद अब भी भूकंप संबंधित गतिविधियां लगातार हो रही हैं। इसी क्रम में सोमवार को अफसिन, तुर्की के दक्षिण-पश्चिम में 23 किलोमीटर दूर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 थी। यह जानकारी यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने दी है। अफसिन तुर्की का एक शहर है। भूकंप सुबह 04 बजकर 25 मिनट पर आया था। अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।