एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बांग्लादेश के जेनेदाह के शैलकूपा में चरमपंथियों ने तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। तीनों मृतक कथित तौर पर चरमपंथी समूहों से जुड़े थे। यह घटना शुक्रवार रात शैलकूपा उपजिला के त्रिबेनी संघ के रामचंद्रपुर श्मशान क्षेत्र में हुई। पुलिस ने घटनास्थल से शव बरामद किए। उनके सिर पर गोली लगने के निशान थे।