काली मंदिर पर कट्टरपंथियों की नजर!

बांग्लादेश में फिर से हिंदू मंदिर पर कट्टरपंथियों की नजर। सूत्रों के मुताबिक मदारीपुर के लांचघाट के सबुजबाग इलाके में दास बारी काली मंदिर के प्रवेश द्वार का ताला तोड़कर इस्लामोफोबिक लोगों ने मूर्ति से सोने के गहने,

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Bangladesh

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बांग्लादेश में फिर से हिंदू मंदिर पर कट्टरपंथियों की नजर। सूत्रों के मुताबिक मदारीपुर के लांचघाट के सबुजबाग इलाके में दास बारी काली मंदिर के प्रवेश द्वार का ताला तोड़कर इस्लामोफोबिक लोगों ने मूर्ति से सोने के गहने, दान पेटी से नकदी और पूजा सामग्री चुरा ली। इस घटना से सनसनी फैल गई है।