एनआईए के गिरफ्त में जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी

रविवार एनआईए (NIA) ने जैश-ए-मोहम्मद मोहम्मद (Jaish-E-Mohammad) के एक आतंकी (Terrorist) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आतंकी का नाम मोहम्मद उबैद मलिक है, जो कुपवाड़ा (Kupwada) का रहने वाला है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
Jaisarrest2105

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: रविवार एनआईए (NIA) ने जैश-ए-मोहम्मद मोहम्मद (Jaish-E-Mohammad) के एक आतंकी (Terrorist) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आतंकी का नाम मोहम्मद उबैद मलिक है, जो कुपवाड़ा (Kupwada) का रहने वाला है। उबैद पाकित्सान (Pakistan) में बैठे जैश के कमांडर से लगातार कनेक्शन बनाए हुए था। सूत्रों की माने तो आतंकी उबैद जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में था। गिरफ्तार आतंकी सेना (Army) के ट्रुप्स की मूवमेंट और सिक्युरिटी फोर्सेज से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान में बैठे अपने कमांडर को भेज रहा था। खबर है कि जैश-ए-मोहम्मद मोहम्मद के आतंकी भारत पर एक बड़ा आतंकी हमला करने का प्रयास कर रहे थे जिसके तहत उनकी सभी तैयारियां जोर-शोर से चल रही थी। एनआईए ने आरोपी के पास से जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने में उसकी संलिप्तता को लेकर कई आपत्तिजनक डॉक्यूमेंट भी हासिल किए हैं।