एएनएम न्यूज, ब्यूरो: दुनिया के कई देश इसराइल से तुरंत युद्ध विराम लागू करने की अपील की है। वही इसराइल के पीएम नेतन्याहू ने ऐसी तमाम अपीलों को ठुकरा दिया है। नेतन्याहू ने कहा, “अगर ज़रूरत होगी तो इसराइल पूरी दुनिया के सामने मजबूती से डटा रहेगा।” उन्होंने कहा, “हमास के तबाह होने और उसके कब्ज़े में मौजूद बंधकों के रिहा होने तक जंग जारी रहेगी।” नेतन्याहू ने संकेत दिया कि उन्हें अमेरिका का वो सुझाव भी मंजूर नहीं है, जिसमें फ़लस्तीनी अथॉरिटी के गाजा का प्रशासन अपने हाथ में लेने की बात कही गई है।