स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : अफगानिस्तान (Afghanistan) में औरतों पर कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं। अब तालिबान (Taliban Government) के मंत्री मौलवी मोहम्मद सादिक आकिफ (Maulvi Mohammad Sadiq Akif) ने कहा है कि पब्लिक में औरतों का चेहरा दिखने से उनकी अहमियत कम होती है। उन्होंने कहा- अगर औरतों के चेहरे सार्वजनिक जगहों पर दिखते हैं तो इससे पाप होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चाबाजी और शराब के इस्तेमाल पर भी रोक लगाई है।