इंग्लैंड से किया था फोन! दो युवक गिरफ्तार

पीलीभीत में मुठभेड़ में मारे गए खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीनों आतंकियों को पूरनपुर में ठहराने के लिए स्थानीय मददगार को इंग्लैंड से फोन आया था।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
aressted

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पीलीभीत में मुठभेड़ में मारे गए खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीनों आतंकियों को पूरनपुर में ठहराने के लिए स्थानीय मददगार को इंग्लैंड से फोन आया था। मददगार गांव से ही एक अन्य लड़के को लेकर पूरनपुर पहुंचा और आतंकियों को नगर के एक ढाबे पर खाना खिलाया।

जानकारी के मुताबिक, खालिस्तानी आतंकियों के हर जी होटल में ठहरने और सीसीटीवी फुटेज हाथ लगने पर पुलिस ने फुटेज में दिखे उनके मददगार दो युवकों को हिरासत में लिया है। इन पर केस भी दर्ज किया गया है। पकड़े गए गांव गजरौला जप्ती निवासी जसपाल सनी ने पुलिस की पूछताछ में आतंकियों से संबंधित कई अहम बातें बताई हैं।