एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अवैध प्रवासियों के खिलाफ ब्रिटेन अब एक नया और कड़ा कानून लेकर आ रहा है, उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए इस विधयक के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा, हम अपने बॉर्डर को सुरक्षित रखने के लिए कुछ अहम और कड़े फैसले लेने जा रहे हैं, जो कि अब तक का सबसे कड़ा कानून भी साबित हो सकता है।
ऋषि सुनक ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, देश में आने वाले लोगों को यहां की संसद नियंत्रित करेगी ना कि कोई अपराधिक गिरोह या कोई विदेशी अदालत। प्रधानमंत्री सुनक ने अपने खुद के प्रवासी होने का जिक्र करते हुए कहा कि एक प्रवासी का बेटा होने के नाते मैं समझ सकता हूं कि लोग यहां यानी ब्रिटेन क्यों आना चाहते हैं। लेकिन मेरे माता-पिता यहां अवैध तरीके से नहीं आए थे, बल्कि कानून की पूरी प्रक्रिया के तहत आए थे। इसलिए हम चाहते हैं कि यहां आने वाले लोगों को किसी आपराधिक गिरोह का सामना न करना पड़े और उन्हें कोई तकलीफ न हो।