Explosion : टाइटैनिक पनडुब्बी में हुआ विस्फोट

अटलांटिक महासागर (Atlantic Ocean) के गहरे पानी में उतरी टाइटन पनडुब्बी(titan submarine) विस्फोट का शिकार हो गई है। सवार सभी पांच लोगों की मौत(died) हो गई है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
submarine

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : अटलांटिक महासागर (Atlantic Ocean) के गहरे पानी में उतारते बक्त टाइटन पनडुब्बी(titan submarine) विस्फोट का शिकार हो गई है। सवार सभी पांच लोगों की मौत(died) हो गई है। अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने बताया कि पनडुब्बी के मलबे टाइटैनिक के मलबे से कुछ दूरी पर मिले हैं। पनडुब्बी में सवार सभी लोग 111 साल पहले डूबे टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने निकले थे। टाइटन पनडुब्बी रविवार से ही लापता थी। तलाश के लिए अमेरिका ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया है। पनडुब्बी को जहाज पोलर शिप से समुद्र में उतारा गया था । एक घंटा 45 मिनट बाद ही इसका संपर्क जहाज से टूट गया। पनडुब्बी का संपर्क टूटने बक्त वो अमेरिकी तट से 900 नॉटिकल माइल्स दूर Cape Code के पूर्व में थी।