क्या पाकिस्तान से एमबीबीएस करने वालों को लगेगा झटका?

पाकिस्तान से एमबीबीएस की डिग्री लेकर आने वालों को भारत में मान्यता मिलेगी या उनकी डिग्री रद्द हो जाएगी। दूसरी तरफ बांग्लादेश/नेपाल की डिग्रियों को भारत में अनुमति मिल रही है। इन सब सवालों को लेकर लोकसभा सदस्य आगा सैय्यद रूहुल्लाह

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Will those doing MBBS from Pakistan face a setback?

Will those doing MBBS from Pakistan face a setback?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पाकिस्तान से एमबीबीएस की डिग्री लेकर आने वालों को भारत में मान्यता मिलेगी या उनकी डिग्री रद्द हो जाएगी। दूसरी तरफ बांग्लादेश/नेपाल की डिग्रियों को भारत में अनुमति मिल रही है। इन सब सवालों को लेकर लोकसभा सदस्य आगा सैय्यद रूहुल्लाह मेहदी ने सदन में शुक्रवार को सवाल पूछा था। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बताया, प्रवासी और उनके बच्चे, जिन्होंने पाकिस्तान में मेडिकल डिग्री या उच्च शिक्षा प्राप्त की है और जिन्हें भारत द्वारा नागरिकता प्रदान की गई है, वे केंद्रीय गृह मंत्रालय 'एमएचए' से सुरक्षा मंजूरी प्राप्त करने के बाद एफएमजीई/नेक्सट में उपस्थित होने या भारत में रोजगार पाने के लिए पात्र बने रहेंगे।