वर्दी के साथ महिला सैनिक अब हिजाब में आएंगी नजर

उन्होंने कहा कि '3 सितंबर को पीएसओ सम्मेलन में सैद्धांतिक निर्णय लिया गया जहां इच्छुक महिला कर्मियों को वर्दी के साथ हिजाब पहनने की मंजूरी दी गई।'

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
15 hijab

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बांग्लादेश में आए दिन हिंदू समुदाय पर अत्याचार हो रहे हैं। अगस्त में शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद से राज्य में इस्लामीकरण बढ़ रहा है। सरकार के साथ-साथ अब बांग्लादेश की सेना भी कट्टरपंथियों के सामने बेबस नजर आ रही है। अन्य इस्लामिक देशों की तरह बांग्लादेश की महिला सैनिक भी हिजाब में नजर आएंगी। बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक, अब महिला सैनिक चाहें तो हिजाब पहन सकती हैं। एडजुटेंट जनरल कार्यालय ने यह बदलाव आदेश जारी किया। इस आदेश के मुताबिक महिला सैनिकों के लिए हिजाब पहनना वैकल्पिक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि '3 सितंबर को पीएसओ सम्मेलन में सैद्धांतिक निर्णय लिया गया जहां इच्छुक महिला कर्मियों को वर्दी के साथ हिजाब पहनने की मंजूरी दी गई।'