एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : एक सप्ताह में दूसरी बार पानीहाटी के 2 पार्षदों को फिर से धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक पानीहाटी नगरपालिका के दो तृणमूल पार्षदों को फोन पर धमकी दी गई है। 'बहुत ड्रामा हो चुका है, अब तैयार रहो'।
पानीहाटी के वार्ड 23 के पार्षद सम्राट चक्रवर्ती और वार्ड 16 के तृणमूल पार्षद तापस दे को फोन पर धमकी दी गई है। खड़दा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है।