12 दिन बाद संदीप घोष पर कार्रवाई

कलकत्ता हाईकोर्ट ने भी उनसे पद से हटने और छुट्टी पर जाने के लिए कहा था। वहीं आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की नई प्राचार्य सुहृता पॉल का भी तबादला किया गया है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
3 ok

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर डॉक्टर की हत्या के 12 दिन बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. संदीप घोष पर कार्रवाई की है। पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने डॉ. संदीप घोष को नेशनल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य पद से हटा दिया है। जूनियर डॉक्टर की हत्या के बाद आरजी कर मेडकिल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संदीप घोष को पश्चिम बंगाल सरकार ने नेशनल मेडिकल कॉलेज का प्राचार्य बनाया था।

इसे लेकर विरोध हुआ था। इसके बाद कलकत्ता हाईकोर्ट ने भी उनसे पद से हटने और छुट्टी पर जाने के लिए कहा था। वहीं आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की नई प्राचार्य सुहृता पॉल का भी तबादला किया गया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने मानस कुमार बंदोपाध्याय को आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल का नया प्राचार्य बनाया है।