एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : भर्ती भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई की चार्जशीट में भाजपा नेता अरुण हाजरा का नाम है। जानकारी के मुताबिक सीबीआई को 2022 में अरुण हाजरा से हस्तलिखित अनुबंध मिला था। सीबीआई ने कोर्ट में विस्फोटक दस्तावेज पेश किए, जिसमें उल्लेख है कि उन्होंने विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए सुजय कृष्ण भद्र को 78 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। इसमें से सुजय कृष्ण ने काम करने के बाद 45 करोड़ रुपये लौटा दिए। संपत्ति बेचकर बाकी पैसे लौटाने का वादा 10 स्टांप पेपर पर लिखा है। सीबीआई ने कोर्ट में दस्तावेज पेश कर यह दावा किया है। इधर भाजपा नेता का दावा है कि यह गलत जानकारी पेश की गई है।