Kolkata में डेंगू के कहर से स्वास्थ्य विभाग परेशान

डेंगू की कहर के साथ-साथ शहर और शहरांचल इलाके में मलेरिया का भी प्रकोप बढ़ने लगा है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग से लेकर कोलकाता नगर निगम चिंतित है। 

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
dangue

Dengue Death

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में डेंगू (Dengue) का कहर जारी है। कोलकाता (Kolkata) में डेंगू से एक और मौत (dengue death) हो गई। मृतक का नाम अनिमा सरदार (45) है। महिला का एमआर बांगुर अस्पताल में इलाज चल रहा था। पिछले कुछ दिनों में राज्य में मच्छर जनित बीमारी से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। डेंगू की कहर के साथ-साथ शहर और शहरांचल इलाके में मलेरिया (malaria cases) का भी प्रकोप बढ़ने लगा है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग (Health Department) से लेकर कोलकाता नगर निगम (Kolkata Municipal Corporation) चिंतित है।