स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इस बार मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि हिंसा प्रभावित इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती जारी रहनी चाहिए। कोर्ट ने कहा कि शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में केंद्रीय बलों की मौजूदगी अभी भी जरूरी है। मामले की अगली सुनवाई सोमवार यानी 21 अप्रैल को होगी।