स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आरजी कर मामले में गिरफ्तार संजय रॉय के आवास पर आज सीबीआई के अधिकारी पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार संजय रॉय विधाननगर में चौथी बटालियन के पुलिस क्वार्टर में रहता था।
/anm-hindi/media/post_attachments/1564c2e3fb669fb3cfbf00298204003ce4c9b5a3345f1e785cb0877b3ef20e22.jpg?VersionId=KdfWXMO0yM56o.HcN7m1i1pbdV9y0wDp)
इस मामले में यह बात सामने आई है कि आरोपी संजय रॉय सिविक वॉलंटियर है। अब सवाल उठता है कि संजय रॉय सिविक वॉलंटियर के तौर पर पुलिस आवास में कैसे रह रहा था?
/anm-hindi/media/post_attachments/c59ab2b32af68fd768ae4f1de24c1b13cee259be8a27020328c43f2051081595.png)
सूत्रों ने यह भी बताया कि संजय युवा डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के बाद यहां वापस आया था। सीबीआई के अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या उन्हें उस आवास में कोई जानकारी मिली है?
/anm-hindi/media/post_attachments/0560556e6bb5d4906160376323e5051e66d33e28473958ef3d6daf3a7fc5a8cf.jpg)