संजय रॉय एक सिविक वालंटियर के रूप में पुलिस आवास में कैसे रहे?

सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार संजय रॉय विधाननगर में चौथी बटालियन के पुलिस क्वार्टर में रहता था।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
4 KOLKATA

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आरजी कर मामले में गिरफ्तार संजय रॉय के आवास पर आज सीबीआई के अधिकारी पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार संजय रॉय विधाननगर में चौथी बटालियन के पुलिस क्वार्टर में रहता था।

CBI initiates probe into JEE Main score discrepancies amid candidate  allegations - India Today

इस मामले में यह बात सामने आई है कि आरोपी संजय रॉय सिविक वॉलंटियर है। अब सवाल उठता है कि संजय रॉय सिविक वॉलंटियर के तौर पर पुलिस आवास में कैसे रह रहा था?

सूत्रों ने यह भी बताया कि संजय युवा डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के बाद यहां वापस आया था। सीबीआई के अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या उन्हें उस आवास में कोई जानकारी मिली है?

Kolkata doctor death: Who is Sanjay Roy? Civic volunteer arrested in RG Kar  Hospital rape-murder case | Kolkata News - Times of India