स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हावड़ा व मालदा टाउन स्टेशनों से रवाना होंगी ट्रेनें संवाददाता, हावड़ा कुंभ मेले में तीर्थ यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। 42 जोड़ी ट्रेनें हावड़ा- टूंडला, हावड़ा- भिंड और मालदा टाउन- प्रयागराज रामबाग के बीच चलेंगी। इन ट्रेनों के चलने से 77500 से अधिक बर्थ की सुविधा श्रद्धालुओं को मिलेगी। पूर्व रेलवे ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। इनमें अधिकतर ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग 16 दिसंबर से शुरू होगी।
जानकारी के मुताबिक, हावड़ा-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल हावड़ा से सुबह 12:30 बजे रवाना होगी। यह अगले दिन सुबह 2:30 बजे टूंडला पहुंचेगी। यह 20 से 22 और 23 जनवरी और 16 से 17, 18 और 20 फरवरी तक चलेगी। टूंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल टूंडला से सुबह 11:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3:20 बजे हावड़ा पहुंचेगी।