एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : नौकरी गंवाने वाले आज फिर राजपथ की सड़कों पर उतरे हैं। एक बार फिर 'वी वांट जस्टिस' की पुकार तिलोत्तमा को सुनाई दे रही है। सूत्रों के मुताबिक आज नौकरी गंवाने वाले एसएससी भवन के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। सुबह से ही करुणामयी से लेकर एसएससी भवन तक के पूरे इलाके को कड़ी सुरक्षा में घेर लिया गया है। सड़कों पर पुलिस की पिकेट तैनात कर दी गई है। हालांकि, इन सबकी परवाह किए बिना शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों का एसएससी भवन पर प्रदर्शन तय समय पर शुरू हो गया। करुणामयी से समूहों में चलकर वे एसएससी भवन के सामने पहुंच चुके हैं।/anm-hindi/media/post_attachments/cad07d59-541.jpg)
कसबा की घटना के बाद आज पुलिस का शारीरिक हाव-भाव पूरी तरह बदल गया है। आज पुलिस ने नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों को कहीं भी नहीं रोका। उन्होंने सिर्फ एसएससी बिल्डिंग से 100 मीटर पहले बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया। वहीं, आंदोलनकारी शिक्षकों ने आज बैरिकेड तोड़ने की कोशिश भी नहीं की। वे चिलचिलाती धूप में भी वहीं बैठे रहे। शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु और एसएससी चेयरमैन आज दोपहर नौकरी गंवाने वाले आंदोलनकारी शिक्षकों के साथ बैठक कर रहे हैं।