एएनएम, न्यूज़, ब्यूरो: आरजी कर मामले के संदर्भ में कोलकाता पुलिस ने धर्मतला में लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी है। वहां अगले दो महीने तक वहां पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने की अनुमति नहीं होगी। पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा द्वारा हस्ताक्षरित अधिसूचना के खिलाफ सीपीएम और संयुक्त डॉक्टर्स फोरम ने अदालत में मामला दायर किया है, जिस पर कल सुनवाई होगी।
कोलकाता पुलिस ने 25 सितंबर से नवंबर तक धर्मतला चौक पर धारा 163 के तहत लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है। इस दौरान वहां पांच से ज़्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते और लाठी-डंडे या हथियार लेकर जुलूस नहीं निकाला जा सकता। पुलिस के मुताबिक, यह कदम शहर में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है। बताया गया है कि केसी दास क्रॉसिंग से लेकर विक्टोरिया हाउस तक के इलाके में अगले दो महीने तक लोगों के एकत्र होने पर रोक रहेगी।
इधर सीपीएम के छात्र, युवा और महिला संगठनों ने पुलिस के प्रतिबंध के खिलाफ कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और आरोप लगाया कि यह आरजी कर मामले को लेकर विरोध और आंदोलन को दबाने के लिए यह किया जा रहा है। धर्मतला से कई विरोध मार्च शुरू हो चुके हैं, इसलिए उनका कहना है कि यहां एकत्र होने पर प्रतिबंध राजनीति से प्रेरित है।