एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : देश का एकमात्र मंदारिन अखबार, 'द ओवरसीज चाइनीज कॉमर्स ऑफ इंडिया' (The Overseas Chinese Commerce of India) बंद हो गया है। 'सेओंग पॉव' (Seong Pow) नाम का यह अखबार कोलकाता से निकलता था। तेजी से घटते चीनी समुदाय और उनकी संस्कृति के चलते इस अखबार (Chinese Newspaper in India) का पब्लिकेशन बंद कर दिया गया है। अंतिम संस्करण मार्च, 2020 में महामारी के बाद लगे लॉकडाउन (lockdown) से कुछ समय पहले छपा था। वैसे भी महामारी की पहली लहर (corona virus) के दौरान प्रकाशन रोक दिया गया था, लेकिन उसी वर्ष जुलाई में इसके बुजुर्ग संपादक कुओत्साई चांग (Kuotsai Chang) की मृत्यु के बाद यह पूरी तरह बंद हो गया है।