एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बलात्कार और हत्या के मामले में रविवार रात जादवपुर 8बी बस टर्मिनस पर कई लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। तिलोत्तमा के लिए मार्च निकाले जा रहे हैं। महिलाएं आज भी सड़क उतर आई हैं। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में आरजी कर मामले की सुनवाई है। आज शाम से ही जुलूस में विभिन्न नारे निकले। उत्तर 24 परगना के पानीहाटी में तिलोत्तमा के घर से आरजी कर अस्पताल तक मानव बंधन किया गया है। यह मानव बंधन करीब 14 किलोमीटर लंबी है। इस लंबी दूरी तक लोग हाथ में हाथ डाले खड़े हैं। यह मानव बंधन तिलोत्तमा के घर से शुरू हुई। महिला-पुरुष सभी सड़क पर हाथ में हाथ डाले खड़े थे। इस मानव बंधन में कई वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं। इस मानव बंधन में भाग लेने वाली एक महिला के ने कहा, "जूनियर डॉक्टरों ने इस मानव बंधन का आह्वान किया है। हम आज धर्म से परे आम लोगों के एक समूह के रूप में सड़कों पर हैं। हम डॉक्टरों के साथ खड़े हैं। आज यहां मौजूद हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में तिलोत्तमा का है।"
गौरतलब है कि यही तस्वीर पानीहाटी, डनलप होते हुए सिंथी चौराहे की भी है। सभी लोग एक पंक्ति में खड़े थे। विरोध कार्यक्रम में शामिल एक महिला के अनुसार, "हम सभी सुप्रीम कोर्ट की ओर देख रहे हैं। हम चाहते हैं कि मामले की त्वरित सुनवाई हो। लेकिन हमें विश्वास है कि सोमवार को कोई ठोस फैसला लिया जाएगा।"