स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मायापुर का इस्कॉन दोल के दिन कृष्ण प्रेम में सराबोर है। श्री चैतन्य महाप्रभु के 539वें प्राकट्य दिवस पर देश-विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस दिन मंदिर परिसर में उमड़े हैं। गौरतलब है कि मायापुर के इस्कॉन मंदिर में गौड़ पूर्णिमा महोत्सव शुरू हो चुका है। यह दिन खुद को अबीर या किसी अन्य रंग से रंगने का नहीं है, बल्कि इस दिन खुद को कृष्ण प्रेम में रंगने की बारी है। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह मंगलाआरती से होती है, जिसके बाद पूरे दिन विशेष पूजा-अर्चना और हरिनाम संकीर्तन होता है।