स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कॉलेज स्ट्रीट कॉफी हाउस के खंभे तोड़कर अवैध निर्माण का विस्फोटक आरोप। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि कुछ दिन पहले बिल्डिंग विस्तार के नाम पर अचानक खंभे तोड़े जाने लगे। सवाल उठता है कि क्या हेरिटेज बिल्डिंग भी अतिक्रमण से बच पाएगी? अचानक पैदा हुए इस डर की वजह यह है कि प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी के सामने बोइपारा में जिस घर में कॉलेज स्ट्रीट कॉफी हाउस है, वह कोलकाता नगर निगम की हेरिटेज सूची में शामिल है। हालांकि, कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा, 'कॉफी हाउस एक हेरिटेज बिल्डिंग है। वहां कोई भी काम नहीं कर सकता।'