रेलवे हुआ सख्त!

रेल यात्री ट्रेन में सफर के दौरान कई शिकायतों का वीडियो-फोटो सीधे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
4 indian railways

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रेल यात्री ट्रेन में सफर के दौरान कई शिकायतों का वीडियो-फोटो सीधे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। वही अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल यात्रियों की सेवा में सुधार के लिए रेल मदद पर दर्ज होने वाली शिकायतों की निगरानी- निवारण सहित संबंधित अधिकारी- ठेकेदार पर कार्रवाई करने की हिदायत दी है।

इसके तहत रेलवे बोर्ड के कंट्रोल रूम में अधिकारियों की टीम सोशल मीडिया, रेल मदद ऑनलाइन, 139 पर होने वाली शिकायतों पर 24 घंटे निगरानी कर रहा है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर शिकायत दर्ज होने पर जोनल रेलवे व डिविजन में अधिकारी सक्रिय हो जाते हैं। वे यात्री से सीधे बात करते हैं। इसके अलावा डिविजन के अधिकारी तत्काल संबंधित ठेकेदार पर शिकायत की गंभीरता के आधार पर जुर्माना लगाने के निर्देश देते हैं। उन्होंने बताया खराब खाना, खाने में कीड़े-कॉकरोच आदि पर कैटरिंग ठेकेदारों पर 25,000 से एक लाख रुपये तक जुर्माना लगाया जा रहा है।