स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की बंगाल शाखा ने पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल (डब्ल्यूबीएमसी) को एक पत्र लिखकर आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष का पंजीकरण रद्द करने का आग्रह किया।
/anm-hindi/media/post_attachments/114978c9882a424e9c5eeff7cac0df1e17cf53aae4e2719cba8c707df63de5c9.JPG)
आईएमए बंगाल ने पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष सुदीप्तो रॉय को लेटर लिखा है और पूछा है कि संविधान में ऐसा करने का प्रावधान है। बावजूद इसके घोष का मेडिकल रजिस्ट्रेशन अभी तक रद्द क्यों नहीं किया गया।