बंगाल विधानसभा में हंगामा, भाजपा विधायक निलंबित

 पश्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार को जमकर हंगामा देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक, बंगाल विधानसभा में सोमवार को बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन अनुपूरक बजट प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन के भीतर हंगामा हुआ।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
assambaly

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार को जमकर हंगामा देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक, बंगाल विधानसभा में सोमवार को बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन अनुपूरक बजट प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन के भीतर हंगामा हुआ। विधानसभा अध्यक्ष बिमान बंदोपाध्याय ने भाजपा विधायक दीपक बर्मन को शेष सत्र के लिए निलंबित किया और दो अन्य भाजपा विधायकों को विधानसभा से बाहर निकालने के लिए मार्शल को आदेश दिया। इसके बाद असंसदीय आचरण करने के आरोप में विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) बिमान बनर्जी के आदेश पर मार्शल ने विपक्षी भाजपा के दो विधायकों शंकर घोष और मनोज उरांव को सदन से बाहर कर दिया।