स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बंगाल बोर्ड के सूत्रों से आज यानी मंगलवार, 9 मई 2023 को प्राप्त ताजा जानकारी के मुताबिक माध्यमिक रिजल्ट 2023 की घोषणा 10 दिनों के भीतर कर दी जाएगी। ऐसे में पश्चिम बंगाल 10वीं रिजल्ट 2023 का परीक्षार्थियों का इंतजार जल्द ही समाप्त होने जा रहा है।
पश्चिम बंगाल माध्यमिक रिजल्ट 2023 को लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद से आज मिली ताजा जानकारी के मुताबिक परिणाम घोषित करने से पहले पांच प्रक्रियाएं पूरी करनी पड़ती हैं जिसमें उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन, नंबर देना, उनका मिलान, दूसरी बार जांच और फिर उसे आनलाइन अपलोड करने की प्रक्रिया शामिल हैं। ये सभी चरण लगभग पूरे हो चुके हैं।