कालीपूजा और दिवाली के दौरान 5000 पुलिसकर्मी रखेंगे कड़ी निगरानी

अगर बड़े अपार्टमेंटों में प्रतिबंधित पटाखे जलाने की सूचना मिलेगी तो ड्रोन की मदद से निगरानी की जाएगी। पूरे महानगर में 500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। 

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
3 kolkata police

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोलकाता पुलिस ने इस साल काली पूजा और दिवाली के मौके पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये हैं। अतिरिक्त 5,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) मिराज खालिद ने कहा कि कोलकाता पुलिस की ओर से एचआरएफएस और आरएफएस के साथ पीसीआर टीमें विभिन्न इलाकों में निगरानी रखेंगी। साथ ही विभिन्न सड़कों पर ऑटो व टोटो के अलावा बाइक पर प्रतिबंधित पटाखे जलाते पकड़े जाने पर भी कार्रवाई की जायेगी। 

महानगर के हर थाने की पुलिस अपने इलाके में लोगों को सिर्फ ग्रीन पटाखे जलाने के लिए जागरूक कर रही है। अगर बड़े अपार्टमेंटों में प्रतिबंधित पटाखे जलाने की सूचना मिलेगी तो ड्रोन की मदद से निगरानी की जाएगी। पूरे महानगर में 500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।