KOLKATA: पार्क स्ट्रीट पर फिर से बनने जा रहा है नया मेट्रो स्टेशन

पचास साल के अंतराल के बाद पार्क स्ट्रीट (Park Street station) पर फिर से नया मेट्रो स्टेशन बनने जा रहा है। हालांकि, इस बार मेट्रो स्टेशन नॉर्थ-साउथ मेट्रो का हिस्सा न होकर जोका-ताराताला मेट्रो का हिस्सा होगा।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
metro

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पचास साल के अंतराल के बाद पार्क स्ट्रीट (Park Street station) पर फिर से नया मेट्रो स्टेशन बनने जा रहा है। हालांकि, इस बार मेट्रो स्टेशन नॉर्थ-साउथ मेट्रो का हिस्सा न होकर जोका-ताराताला मेट्रो का हिस्सा होगा। यानी पार्क स्ट्रीट स्टेशन दो अलग-अलग सबवे लाइनों पर मौजूद होगा। नया स्टेशन मौजूदा पार्क स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन के मैदान किनारे के निकट बनाया जाएगा। दोनों मेट्रो स्टेशनों के बीच की दूरी सिर्फ आठ मीटर होगी। दोनों स्टेशनों को एक विशेष भूमिगत मार्ग से जोड़ा जाएगा। दोनों दिशाओं के यात्रियों को उस स्टेशन पर आवश्यकतानुसार ट्रेन बदलने का अवसर मिलेगा।

बता दे मैदान के पास कालीघाट क्लब के मैदान में स्टेशन निर्माण के लिए जमीन घेरने का काम शुरू हो गया है। इससे पहले जोका-तारतला मेट्रो के विक्टोरिया मेमोरियल स्टेशन का निर्माण भी शुरू हो चुका है।