शिक्षा मंत्री पर हमला! टीएमसी का प्रदर्शन (Video)

शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु के पहुंचने से पहले ही प्रदर्शन शुरू हो गया। डब्ल्यूबीसीयूपीए अधिकारियों ने हस्तक्षेप करने का प्रयास किया तथा प्रदर्शनकारियों को वहां से चले जाने को कहा लेकिन स्थिति छात्रों और अधिकारियों के बीच हाथापाई तक पहुंच गई।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
TMC party workers and leaders protest against SFI in Kolkata

TMC party workers and leaders protest against SFI in Kolkata

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : टीएमसी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कोलकाता में एसएफआई (स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) के सदस्यों के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि एसएफआई के सदस्यों ने आज जादवपुर विश्वविद्यालय में पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु पर हमला किया। 

जानकारी के मुताबिक कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय में वामपंथी छात्र संगठनों ने शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु को बंधक बनाकर विरोध प्रदर्शन किया। शनिवार जादवपुर विश्वविद्यालय में डब्ल्यूबीसीयूपीए की बैठक के दौरान तनावपूर्ण घटना घटी। वामपंथी छात्र संगठन छात्र संसद के चुनाव की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु के पहुंचने से पहले ही प्रदर्शन शुरू हो गया। डब्ल्यूबीसीयूपीए अधिकारियों ने हस्तक्षेप करने का प्रयास किया तथा प्रदर्शनकारियों को वहां से चले जाने को कहा लेकिन स्थिति छात्रों और अधिकारियों के बीच हाथापाई तक पहुंच गई। हाथापाई में कई छात्र घायल हुए और मंत्री की कार को नुकसान पहुंचाया गया। गतिरोध जारी रहा और छात्रों ने शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु की कार को रोक दिया तथा उसके पहियों की हवा निकाल दी।