हाई कोर्ट में मातृभाषा को सम्मान, बंगाली में हुई मामले की सुनवाई!

मामले की सुनवाई साफ बंगाली में की। लेकिन जज उन लोगों के बयान अंग्रेजी में सुन रहे हैं जो बंगाली नहीं जानते। वादी पक्ष के वकील और अन्य संबंधित वकील आज कोर्ट रूम में बंगाली में अपनी याचिकाएं पेश किए।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Mother tongue given respect in kolkata High Court

Mother tongue given respect in kolkata High Court

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : आज 21 फरवरी अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस है। इस खास दिन पर कलकत्ता हाई कोर्ट मातृभाषा के सम्मान में मामले की सुनवाई कर रहा है। जस्टिस बिस्वजीत बसु ने बंगाली में मामले की सुनवाई की। कल उन्होंने कहा था कि वे अपनी मातृभाषा के सम्मान के लिए 21 फरवरी को बंगाली में मामले की सुनवाई करना चाहते हैं। वादे के मुताबिक उन्होंने आज बंगाली में सुनवाई की।

हाईकोर्ट के जन्म के बाद से ही सभी सुनवाई प्रक्रिया अंग्रेजी में ही होती रही है। सिर्फ कलकत्ता हाईकोर्ट ही नहीं, सुप्रीम कोर्ट भी सुनवाई के माध्यम के रूप में अंग्रेजी का ही उपयोग करता है। लेकिन इस बार जस्टिस बिस्वजीत बोस व्यतिक्रम हैं। अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर उन्होंने मामले की सुनवाई साफ बंगाली में की। लेकिन जज उन लोगों के बयान अंग्रेजी में सुन रहे हैं जो बंगाली नहीं जानते। वादी पक्ष के वकील और अन्य संबंधित वकील आज कोर्ट रूम में बंगाली में अपनी याचिकाएं पेश किए।