एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : विश्व बंगाल बिजनेस समिट का आज आखिरी दिन है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने समापन भाषण दिया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कहा, "पिछले सात बिजनेस समिट में 9 लाख करोड़ का निवेश हुआ है। मुकेश अंबानी ने 1 लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया है। बंगाल बिजनेस समिट में 5000 निवेशकों ने हिस्सा लिया है। विभिन्न क्षेत्रों में नए एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं। 5000 से अधिक उद्यमी और अतिथि आए हैं।"