स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने आज सतगछिया स्थित कल्याण गृह का दौरा किया। वहां से उन्होंने केंद्र पर निशाना साधा। अभिषेक ने कहा, "केजरीवाल के खिलाफ लोगों को समझाने में भाजपा सफल रही है। केजरीवाल को काम नहीं करने दिया गया। हमें दिल्ली में हार से सीखने की जरूरत है। बंगाल अपना सिर नहीं झुकाएगा। वोट देंगे तो लड्डू मिलेगा, वोट नहीं देंगे तो वंचित रह जाएंगे। बिहार को भरकर बंगाल वंचित रह जाएगा। दिल्ली में गठबंधन के तौर पर लड़ना फायदेमंद होता। तृणमूल के अकेले लड़ने पर नतीजे अच्छे रहे, तृणमूल अकेले लड़ेगी। राज्य का बजट लोगों के लिए है। केंद्र का बजट बंगाली विरोधी है।"