आरजी कर मामले जमानत! विरोध, कड़ी निंदा

 आरजी कर मामले में दो आरोपियों के चार्जशीट समय पर दाखिल न करने के कारण जमानत मिल गई है। इस घटना के विरोध में अभया मंच ने कल शाम मिदनापुर शहर में विरोध मार्च और सभा का आयोजन किया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
rg kar

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : आरजी कर मामले में दो आरोपियों के चार्जशीट समय पर दाखिल न करने के कारण जमानत मिल गई है। इस घटना के विरोध में अभया मंच ने कल शाम मिदनापुर शहर में विरोध मार्च और सभा का आयोजन किया। जान करि के मुताबिक कई लोग बिना किसी राजनीतिक पार्टी के झंडे या तोरण लिए इस मार्च में शामिल हुए। इस तरह से जमानत मिलने की घटना की उन्होंने कड़ी निंदा की।