कोलकाता में जीना मुहाल कर रहा है वाहनों से होने वाला प्रदूषण (Video)

पर्यावरण विशेषज्ञों की माने तो लोगों को भी इस तरह के काले उत्सर्जन के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक होने की ज़रूरत है और उन्हें अपने संबंधित वाहनों की स्थिति के अनुसार ही उन्हें तैयार करना चाहिए।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Pollution in Kolkata

Pollution in Kolkata

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: वीडियो में दिख रही कार को देखिए। यह बहुत ज़्यादा काला धुआँ छोड़ रही है, जिससे पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। इस ज़हरीले धुएँ में सांस लेने वाले नागरिक गंभीर फेफड़ों की बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं।

 

डॉक्टरों और पर्यावरणविदों ने वायु की खराब होती गुणवत्ता के कारण मानव जाति के लिए गंभीर खतरे की चेतावनी दी है। जानकार लोगों का कहना है कि इस तरह के तीव्र और बेरोकटोक वाहनों से होने वाले प्रदूषण और अपराधियों के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई न किए जाने से इनके हौसले बुलंद है। पर्यावरण विशेषज्ञों की माने तो लोगों को भी इस तरह के काले उत्सर्जन के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक होने की ज़रूरत है और उन्हें अपने संबंधित वाहनों की स्थिति के अनुसार ही उन्हें तैयार करना चाहिए। एक वरिष्ठ पर्यावरण कार्यकर्ता ने कहा, "कानून प्रवर्तन एजेंसियों को इस पर सख्ती करनी होगी। लोगों को भी जागरूक होने की ज़रूरत है।"