दरहसल बात यह है कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर के साथ क्रूर बलात्कार और उसके बाद हत्या का विरोध में छात्र संगठन 'नबन्ना अभियान' कर रहा है।
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: पड़ोसी देश बांग्लादेश में छात्रों के आंदोलन से सरकार का तख्तापलट होने के बाद अब भारत देश के पश्चिम बंगाल में भी छात्र गर्मा गए है। दरहसल बात यह है कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर के साथ क्रूर बलात्कार और उसके बाद हत्या का विरोध में छात्र संगठन 'नबन्ना अभियान' कर रहा है। इस प्रदर्शन को लेकर बंगाल में सैकड़ों छात्रों ने कोलकाता के दो स्थानों से 'नबन्ना अभियान' मार्च शुरू किया।
इसे तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछारों और आंसू गैस का इस्तेमाल भी किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर पत्थर और ईंटें फेंकी। यही नहीं प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तक तोड़ दिए हैं। इसके अलावा इस मार्च के तहत हावड़ा ब्रिज पर विरोध प्रदर्शन जारी है। कोलकाता पुलिस अब किसी भी तरह की रैली को आगे बढ़ने से रोकने के लिए सड़कों पर बड़े पैमाने पर कंटेनर तैनात कर रही है।