राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: रूपनारायणपुर इलाके में एक बार फिर बाइक सवार छिनतई बाज सक्रिय हो गए हैं। इस बार रूपनारायणपुर में एक महिला से रात के अंधेरे में नहीं बल्कि दिनदहाड़े छिनतई की कोशिश की गई। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 10 बजे रूपनारायणपुर रेलवे पुल के पास बाइक पर सवार बदमाशों ने चलती बाइक पर सवार महिला की गले की चैन छिनतई की कोशिशि की जिसमें वे बिफल रहे जिसके बाद मौके से फरार हो गए]। इस घटना के बाद पूरे रूपनारायणपुर इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार सालानपुर कालीतला निवासी झंटू मंडल अपनी पत्नी और बेटे के साथ रूपनारायणपुर स्तिथ निजी स्कूल जा रहे थे, इस दौरान रूपनारायणपुर रेलवे पुल पर पीछे से होंडा साइन पर सवार बदमाशों ने उनकी पत्नी के गले से चैन छीनने का प्रयाश किया। लेकिन जब महिला चिल्लाने लगी तो छिनतई करने पहुँचे घबराकर मौके से फरार हो गए। हालाँकि, महिला ने जो चैन पहनी थी वह सोने का नहीं था। वही आसनसोल-चितरंजन मुख्य मार्ग पर दिनदहाड़े हुई इस घटना से रूपनारायणपुर के निवासी बेहद भयभीत हैं। मामले को।लेकर रूपनारायणपुर पुलिस फाड़ी में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वही इलाके में इतने बड़े पैमाने पर लगाए गए सीसीटीवी के बावजूद अपराधियों की सक्रियता चिंता का बिषय बानी हुई है।