घर से खींचकर पीटूंगा, चाहे वह किसी भी पार्टी का हो : दिलीप घोष

भाजपा नेता दिलीप घोष के बात से गरम राजनीतिक माहौल। मैंने अपना आपा नहीं खोया, मैंने अपना आपा बरकरार रखा, मैंने जो कहा, सही कहा। मैं खड़गपुर में खड़ा हूं और कह रहा हूं कि अगर कोई ऐसी अभद्रता करने आएगा

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
BJP leader Dilip Ghosh

BJP leader Dilip Ghosh

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : भाजपा नेता दिलीप घोष के बात से गरम राजनीतिक माहौल। मैंने अपना आपा नहीं खोया, मैंने अपना आपा बरकरार रखा, मैंने जो कहा, सही कहा। मैं खड़गपुर में खड़ा हूं और कह रहा हूं कि अगर कोई ऐसी अभद्रता करने आएगा, तो मैं उसे उसके घर से खींचकर पीटूंगा, चाहे वह किसी भी पार्टी का हो। भाजपा नेता दिलीप घोष ने सिर्फ बीते कल नहीं बल्कि आज भी अपना आपा बरकरार रखा है। आज खड़गपुर के बोगदा इलाके में एक चाय पार्टी में शामिल होने के बाद पूर्व सांसद दिलीप घोष काफी उग्र मूड में दिखे। आइये सुनते हैं उस दिन उन्होंने क्या कहा -