Lifestyle: घर पर बनाये गुलाब जल

सबसे पहले 500 ग्राम ताजे गुलाब लें और पत्तियां तोड़ लें। फिर एक कंटेनर में 1 लीटर पानी डालकर उबाल लें और उसमें सारी गुलाब की पंखुड़ियां डाल दें। अब इसे ढककर पकने दें। गुलाब की पंखुड़ियां अपना रंग खोने लगी हैं और पानी हल्का गुलाबी हो

author-image
Kalyani Mandal
New Update
rosewaterh

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : घर पर गुलाब जल बनाने के लिए नीचे दिए गए चरणों का करें पालन  -

सबसे पहले 500 ग्राम ताजे गुलाब लें और पत्तियां तोड़ लें। फिर एक कंटेनर में 1 लीटर पानी डालकर उबाल लें और उसमें सारी गुलाब की पंखुड़ियां डाल दें। अब इसे ढककर पकने दें। गुलाब की पंखुड़ियां अपना रंग खोने लगी हैं और पानी हल्का गुलाबी हो गया है।फिर ऐसे में अगर पानी का रंग बदल जाए और पानी एक लीटर से आधा लीटर के बीच रह जाए तो गैस की आंच बंद कर दें। 
अब इसे सूती कपड़े से छान लें और एक स्प्रे बोतल में भरकर रख लें। फिर आपका घर का बना गुलाब जल तैयार है।अब आप पानी की जगह गुलाब जल को स्क्रब और फेस मास्क में मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।