Sikkim Cloudburst: 7 जवानों समेत 26 लोगों ने गंवाई जान, अभी भी जारी है रेस्क्यू अभियान

सैलाब इतनी तेजी से आया कि लोगों को संभलने तक का मौका ही नहीं मिला । हजारों मकान बाढ़ (flood) में बह गए और पूरा शहर मलबे में तब्दील हो गया। हजारों लोग अलग-अलग इलाकों में फंसे हुए हैं ।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
sikkimsalab

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सैलाब इतनी तेजी से आया कि लोगों को संभलने तक का मौका ही नहीं मिला । हजारों मकान बाढ़ (flood) में बह गए और पूरा शहर मलबे में तब्दील हो गया। हजारों लोग अलग-अलग इलाकों में फंसे हुए हैं । आर्मी, वायुसेना, NDRF और SDRF के साथ ITBP की टीमें भी दिन-रात रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) में जुटी हुई हैं। सिक्किम (Sikkim) में तबाही के कारण सेना के 7 जवानों समेत 26 शव बरामद हुए हैं। वहीं, लापता 142 लोगों की सेना-NDRF की टीम खोज कर रही है । मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मदद देने का ऐलान किया गया है ।