New Update
/anm-hindi/media/media_files/BiAQyTJPFjOxTgKNxugn.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में आज फिर कोरोना का कहर देखने को मिला है। कई राज्यों में मामले बढ़ने के साथ इससे होने वाली मौतों की संख्या भी बढ़ी है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 27 लोगों की मौत हो गई है, वहीं अब देश में नए मरीज मिलने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 60 हजार के पार पहुंच गई है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,111 नए केस सामने आए हैं। साथ ही 6313 मरीज ठीक भी हुए हैं। अब देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 60,313 पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, आज हुईं 27 मौतों के बाद कोरोना की वजह से देशभर में मरने वालों की संख्या 5,31,141 पहुंच चुकी है।