Pollution: मुंबई में हर तरफ छाई धुंध की चादर

सूत्रों के मुताबिक, मुंबई के आकाश पर धुंध की चादर छा गई है। शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में पहुंच गया है और पिछले तीन दिनों से यह प्रक्रिया जारी है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
mumbaipollu

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सूत्रों के मुताबिक, मुंबई के आकाश पर धुंध की चादर छा गई है। शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में पहुंच गया है और पिछले तीन दिनों से यह प्रक्रिया जारी है। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली  के अनुसार, बुधवार शाम छह बजे मुंबई की हवा में पीएम10 का स्तर 143 था, जबकि दिल्ली में यह आंकड़ा 122 था। 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की वैज्ञानिक सुषमा नायर ने बताया, ‘‘नमी, प्रति-चक्रवाती वायु प्रसार की उपलब्धता हवा को ऊपर चढ़ने की अनुमति नहीं देती है। इसके कारण हवा में नमी रुक जाती है। ' चिकित्सा पेशेवरों ने बताया कि हवा के स्तर में गिरावट के साथ श्वसन संबंधी बीमारियां भी होने का सम्भाबना भी  होती हैं।